जब महिला अपने मासिक धर्म की अवधि में हो, तो क्या वह रमज़ान के दौरान रोज़ा रखना बंद कर सकती है और जिन दिनों का रोज़ा उसने नहीं रखा है उनके स्थान पर अन्य दिनों में रोज़ा रख सकती हैॽ
0 / 0
3,14827/04/2020
क्या मासिक धर्म वाली महिला रोज़ा रख सकती हैॽ
प्रश्न: 7852
उत्तर का पाठ
अल्लाह की हमद, और रसूल अल्लाह और उनके परिवार पर सलाम और बरकत हो।
मासिक धर्म वाली महिला का रोज़ा रखना सही (मान्य) नहीं है और न ही उसके लिए रोज़ा रखना जायज़ है। जब वह अपने मासिक धर्म की अवधि में होगी, तो वह रोज़ा रखना बंद कर देगी और पवित्र होने के बाद उन दिनों के स्थान पर रोज़ा रखेगी जिन दिनों का उसने रोज़ा नहीं रखा था।
स्रोत:
فتاوى اللجنة الدائمة