क्या आदमी के लिए अपनी संपत्ति में से कुछ अपने किसी बच्चे से बेचना जायज़ है, जबकि ज्ञात रहे कि उनमें से कुछ बच्चे खरीदने पर सक्षम हैं, जबकि कुछ दूसरों के पास कुछ भी नहीं है और वे खरीदने पर सक्षम नहीं हैं ?
0 / 0
3,89025/02/2013
बाप का अपनी कुछ संपत्ति अपने किसी बच्चे को बेचना
प्रश्न: 3138
उत्तर का पाठ
अल्लाह की हमद, और रसूल अल्लाह और उनके परिवार पर सलाम और बरकत हो।
हरप्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह के लिए योग्य है।
आदमीके लिए अपनी संपत्ति में से कुछ हिस्सा अपने कुछ बच्चों पर बेचना जायज़ है यदि वह खरीदनेपर सक्षम है, और उसके साथ ऐसा ही मामला करेगा जिस तरह कि वह किसी पराये (अनजाने) व्यक्तिके साथ मामला करता है, और उसका इस तरह पक्ष (तरफ़दारी) नहीं करेगा जिसमें उसे उसकेअन्य भाईयों पर वरीयता प्राप्त हो।
स्रोत:
फतावा स्थायी समिति 13/15 से।