मैंने काम पर अपने मैनेजर के डर से एक धर्मार्थ परियोजना के लिए दान दिया। अगर यह मेरे ऊपर होता, तो मैं एक पैसा भी नहीं देता। क्या मुझे इस काम का पूरा सवाब मिलेगा, जैसे कि अगर मैंने स्वेच्छा से और अपनी पसंद से दान दिया होताॽ कृपया दलील के साथ जवाब दें।
0 / 0
1,55128/07/2022
अपने मैनेजर के सामने शर्मिंदगी महसूस करते हुए दान करना
प्रश्न: 21254
उत्तर का पाठ
अल्लाह की हमद, और रसूल अल्लाह और उनके परिवार पर सलाम और बरकत हो।
यदि मामला ऐसा ही है जैसा कि आपने उल्लेख किया है, तो आपको इस राशि के दान पर प्रतिफल नहीं मिलेगा। क्योंकि आपने इसे अल्लाह के लिए नहीं दिया था, बल्कि आपने इसे अपने मैनेजर की ख़ातिर उसके डर से दिया था। और अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम से साबित है कि आपने फरमाया : “सभी कार्य इरादों पर निर्भर करते हैं, और प्रत्येक व्यक्ति के लिए वही कुछ है जिसका उसने इरादा किया है।” इसे बुख़ारी (हदीस संख्या : 1) और मुस्लिम (हदीस संख्या : 1907) ने रिवायत किया है।
स्रोत:
फतावा लिल-मुवज़्ज़ेफ़ीन वल-अमल, अल-लजनह अद-दाईमह, पृष्ठ : 66.