आप ने जो कुछ भाइयों-दोस्तों से सुना है वह सही नहीं है। ईद की रात और उसके दिन में संभोग करना जायज़ है। संभोग करना केवल रमज़ान में दिन के दौरान और हज्ज या उम्रा के लिए एहराम की हालत में हराम है, इसी तरह जब महिला मासिक धर्म या प्रसव की हालत में हो।
और अल्लाह तआला ही सर्वश्रेष्ठ ज्ञान वाला है।