0 / 0
6,99907/ज़िल्हिज्जा/1439 , 18/अगस्त/2018

ईद की रात और उसके दिन में संभोग करना

प्रश्न: 38224

ईद की रात और उसके दिन में संभोग करने का क्या हुक्म है (मेरा प्रश्न दोनों ईदों को शामिल है)ॽ क्योंकि मैंने कुछ भाइयों-दोस्तों से सुना है कि यह जायज़ नहीं है।

उत्तर का पाठ

हर प्रकार की प्रशंसा एवं गुणगान केवल अल्लाह के लिए योग्य है, तथा दुरूद व सलाम की वर्षा हो अल्लाह के रसूल पर। इसके बाद :

आप ने जो कुछ भाइयों-दोस्तों से सुना है वह सही नहीं है। ईद की रात और उसके दिन में संभोग करना जायज़ है। संभोग करना केवल रमज़ान में दिन के दौरान और हज्ज या उम्रा के लिए एहराम की हालत में हराम है, इसी तरह जब महिला मासिक धर्म या प्रसव की हालत में हो।

और अल्लाह तआला ही सर्वश्रेष्ठ ज्ञान वाला है।

स्रोत

साइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर

at email

डाक सेवा की सदस्यता लें

साइट की नवीन समाचार और आवधिक अपडेट प्राप्त करने के लिए मेलिंग सूची में शामिल हों

phone

इस्लाम प्रश्न और उत्तर एप्लिकेशन

सामग्री का तेज एवं इंटरनेट के बिना ब्राउज़ करने की क्षमता

download iosdownload android