क्या रमज़ान में दिन के दौरान एक महिला द्वारा सुर्मा और तेल का इस्तेमाल, उसके रोज़े को तोड़ देता हैॽ
0 / 0
2,06128/04/2021
सुर्मा और तेल उपयोग करने से रोज़ा अमान्य नहीं होता है
प्रश्न: 34552
उत्तर का पाठ
अल्लाह की हमद, और रसूल अल्लाह और उनके परिवार पर सलाम और बरकत हो।
यदि कोई व्यक्ति रोज़े की अवस्था में रमज़ान में दिन के दौरान सुर्मा लगाता है, तो यह उसके रोज़े को खराब (अमान्य) नहीं करता है। लेकिन अगर वह अपने गले में इसका प्रभाव महसूस करता है, तो उसके लिए अधिक सावधानी का पहलू यह है कि उस रोज़े की क़ज़ा करे। तथा उसके लिए बेहतर यह है कि दिन के दौरान अपने रोज़े की हालत में सुर्मा का उपयोग न करे।
अगर कोई व्यक्ति रोज़े की हालत में रमजान में दिन के समय अपने सिर में तेल लगाता है, तो इससे उसका रोज़ा अमान्य नहीं होता है।
और अल्लाह ही तौफ़ीक़ (सामर्थ्य) प्रदान करने वाला हैं
स्रोत:
शैक्षणिक अनुसंधान एवं इफ़्ता की स्थायी समिति (10/253).