0 / 0
84009/शाबान/1444 , 01/मार्च/2023

अल्कोहल युक्त माउथवॉश

प्रश्न: 20034

कुछ लोगों ने मुझे लिस्ट्रीन (Listerine) का उपयोग न करने की सलाह दी, जो एक प्रकार का माउथवॉश है और इसका कारण यह है कि उसमें अल्कोहल होता है।

यदि उसमें मौजूद अल्कोहल युक्त पदार्थ नशीली नहीं है, तो क्या उसके निषेध का कोई और कारण है, या कि उसका उपयोग करना जायज़ हैॽ

उत्तर का पाठ

हर प्रकार की प्रशंसा एवं गुणगान केवल अल्लाह के लिए योग्य है, तथा दुरूद व सलाम की वर्षा हो अल्लाह के रसूल पर। इसके बाद :

अगर इस माउथवॉश में मौजूद अल्कोहल युक्त पदार्थ नशीली नहीं है, तो इसका उपयोग करने में कोई बात नहीं है, यदि इसमें कोई हानि नहीं है, क्योंकि हराम केवल वही चीज़ है जो नशीली हो।

शैख सा'द अल-हुमैयिद।

इस मामले में, पेय को समग्र रूप से देखना चाहिए। यदि उसकी अधिक मात्रा नशा करती है, तो उसका थोड़ा हिस्सा (भी) हराम है।

स्रोत

शैख मुहम्मद सालेह अल-मुनज्जिद

at email

डाक सेवा की सदस्यता लें

साइट की नवीन समाचार और आवधिक अपडेट प्राप्त करने के लिए मेलिंग सूची में शामिल हों

phone

इस्लाम प्रश्न और उत्तर एप्लिकेशन

सामग्री का तेज एवं इंटरनेट के बिना ब्राउज़ करने की क्षमता

download iosdownload android