मैं कनाडा में बाल विहार में एक प्रशिक्षक के रूपमें कार्य करती हूँ, वे उसमें महीने में एक बार खाना देते हैं जिस में सूअर का मांस होता है, जबकि ज्ञात रहे कि मैं स्वयं वह खाना बच्चों को नहीं परोसती हूँ, किंतु मुझे आश्वासन नहीं प्रतीक होता है।
मैं जानना चाहती हूँ कि इसके बारे में, तथा उस धन के बारे में जो मुझे मेरे कार्य से प्राप्त होता है (इस्लाम) धर्म का क्या हुक्म (प्रावधान) है ॽ
0 / 0
4,68214/03/2012
वह एक बाल विहार में काम करती है जिसमें महीने में एक बार सूअर का मांस दिया जाता है
प्रश्न: 159009
उत्तर का पाठ
अल्लाह की हमद, और रसूल अल्लाह और उनके परिवार पर सलाम और बरकत हो।
हर प्रकार की प्रशंसा और स्तुति केवल अल्लाहके लिए योग्य है।
यदि इन बच्चों में मुसलमान भी हैं तो बाल विहारको इस निषिद्ध मांस को उन्हें पेश करने की स्वीकृति देना उचित नहीं है,बल्कि प्रशासन पर इसेमुसलमानों से रोकने पर ज़ोर डालना ज़रूरी है।
लेकिन यदि ये बच्चे गैर मुस्लिम हैं, तो वेसूअर का मांस खाना हलाल समझते हैं,और मुसलमानों को उनके ऊपर उनके देश में कोईअधिकार नहीं है।
इस स्थिति में आपके लिए इतना पर्याप्त है किइस निषिद्ध काम पर सहोयग न करें और न उसमें उपस्थित हों,और ऐसी अवस्था में आपकेऊपर इस काम में रहने में कोई पाप नहीं है।
स्रोत:
साइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर