सुरक्षित करें
  • New List
अधिक
    सुरक्षित करें
    • New List
15,43010/जमादिस सानी/1433 , 01/मई/2012

क्या लड़की का “फिरदौस” या “जन्नत” नाम रखना जाइज़ है ?

प्रश्न: 146905

मैं इन शा अल्लाह (यदि अल्लाह ने चाहा) एक शिशु का स्वागत करने वाला हूँ, और मैं उसका नाम “फिरदौस” रखना चाहता हूँ, परंतु यह नाम रखने से पूर्व मैं यह जानना चाहता हूँ कि लड़की नाम “फिरदौस” या “जन्नत[” रखने का क्या हुक्म है ?

उत्तर का पाठ

हर प्रकार की प्रशंसा एवं गुणगान केवल अल्लाह के लिए योग्य है, तथा दुरूद व सलाम की वर्षा हो अल्लाह के रसूल पर। इसके बाद :

हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह के लिए योग्य है।

बच्चों का नाम रखने में असल (मूल आधार) यह है कि किसी भी नाम के द्वारा नामकरण जाइज़ है जबतक कि शरीअत में उस से मना न किया गया हो।

“अल मौसूआ अल फिक़हिय्या” (11 / 331) में आया है:

“असल बात (मूल आधार) : किसी भी नाम के द्वारा नामकरण जाइज़ सिवाय उस नाम के जिस से शरीअत में निषेद्ध किया गया है।” (अंत हुआ।)

और - हमारे ज्ञान के अनुसार - कोई ऐसा प्रमाण वर्णित नहीं हुआ है जिस में लड़की का “फिरदौस” या “जन्नत” नाम रखने से मना किया गया हो। अतः इन दोनों नामों के द्वारा नामकरण करने में कोई आपत्ति की बात नहीं है। तथा यह ऐसे नामों में से है जिसका एक सुंदर और कोमल अर्थ है।

”फिरदौस” अरबी भाषा में उस बगीचा को कहते हैं जो बगीचों में रहने वाली सभी चीज़ों को सम्मिलित है।

तथा “जन्नत” खजूरों और पेड़ों वाले बाग को कहते हैं।

देखिये: “अल क़ामूसुल मुहीत” (पृष्ठ 725, 1532), अज़हरी की किताब ”तहज़ीबुल लुगहृ” (13 / 104, 105)।

संदर्भ

स्रोत

साइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर

टेक्स्ट स्वरूप विकल्प

at email

डाक सेवा की सदस्यता लें

साइट की नवीन समाचार और आवधिक अपडेट प्राप्त करने के लिए मेलिंग सूची में शामिल हों

phone

इस्लाम प्रश्न और उत्तर एप्लिकेशन

सामग्री का तेज एवं इंटरनेट के बिना ब्राउज़ करने की क्षमता

download iosdownload android