क्या मनुष्य के लिए अनिवार्य है कि यदि वह दूसरी मंज़िल पर या छत पर तवाफ करे तो वह सफा और मरवा के गुंबद पर चक्कर लगाए, या यह अनिवार्य नहीं है, क्योंकि उन दोनों का चक्कर लगाने में हम बहुत भीड़ देखते हैं ॽ
0 / 0
4,72724/10/2011
दूसरी मंज़िल या तीसरी मंज़िल से सई करने वाले के लिए सफा और मरवा के गुंबद का चक्कर लगाना आवश्यक नहीं है।
प्रश्न: 109178
उत्तर का पाठ
अल्लाह की हमद, और रसूल अल्लाह और उनके परिवार पर सलाम और बरकत हो।
हर प्रकारकी प्रशंसा औरगुणगान केवल अल्लाहके लिए योग्यहै।
“सफा या मरवाके गुंबद पर चक्करलगाना आवश्यक नहींहै ; क्योंकि अनिवार्यगाड़ियों (व्हीलचेय्रस) के गुज़रगाहके अंत तक सई कोपूरा करना है, और गाड़ियोंकी गुज़रगाह चक्करलगाने की जगह सेबहुत पहले है।”अंत हुआ।
स्रोत:
साइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर