0 / 0
2,60109/शव्वाल/1435 , 05/अगस्त/2014

 क्या एतिकाफ करनेवाला भाषण दे सकता और ज्ञान की मण्डली स्थापित कर सकता है?

प्रश्न: 106537

क्या ऐतिकाफ करने वाले के लिए किसी व्यक्ति को शिक्षा देना या भाषण देना सही है?

उत्तर का पाठ

हर प्रकार की प्रशंसा एवं गुणगान केवल अल्लाह के लिए योग्य है, तथा दुरूद व सलाम की वर्षा हो अल्लाह के रसूल पर। इसके बाद :

लिए श्रेष्ठ यह है कि वह विशेष इबादतों, जैसे कि ज़िक्र, नमाज़, क़ुरआन का पाठ और इसी के समान अन्य चीज़ों में व्यस्त रहे, किन्तु यदि किसी को शिक्षा देने या शिक्षा प्राप्त करने की आवश्यकता पड़ जाए तो इसमें कोई आपत्ति की बात नहीं है, इसलिए कि यह भी अल्लाह तआला के ज़िक्र में आता है।

फज़ीलतुश्शैख मुहम्मद बिन उसैमीन रहिमहुल्लाह

स्रोत

साइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर

at email

डाक सेवा की सदस्यता लें

साइट की नवीन समाचार और आवधिक अपडेट प्राप्त करने के लिए मेलिंग सूची में शामिल हों

phone

इस्लाम प्रश्न और उत्तर एप्लिकेशन

सामग्री का तेज एवं इंटरनेट के बिना ब्राउज़ करने की क्षमता

download iosdownload android