क्या ऐतिकाफ करने वाले के लिए किसी व्यक्ति को शिक्षा देना या भाषण देना सही है?
0 / 0
2,60105/08/2014
क्या एतिकाफ करनेवाला भाषण दे सकता और ज्ञान की मण्डली स्थापित कर सकता है?
प्रश्न: 106537
उत्तर का पाठ
अल्लाह की हमद, और रसूल अल्लाह और उनके परिवार पर सलाम और बरकत हो।
लिए श्रेष्ठ यह है कि वह विशेष इबादतों, जैसे कि ज़िक्र, नमाज़, क़ुरआन का पाठ और इसी के समान अन्य चीज़ों में व्यस्त रहे, किन्तु यदि किसी को शिक्षा देने या शिक्षा प्राप्त करने की आवश्यकता पड़ जाए तो इसमें कोई आपत्ति की बात नहीं है, इसलिए कि यह भी अल्लाह तआला के ज़िक्र में आता है।
फज़ीलतुश्शैख मुहम्मद बिन उसैमीन रहिमहुल्लाह
स्रोत:
साइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर