
वेबसाइट के साथ सीखें
आस्था
इसमें उन विषयों पर आधारित प्रश्नों को प्रस्तुत किया गया है जो उन बातों से संबंधित हैं जिनका एक मुसलमान को अल्लाह सर्वशक्तिमान के प्रति विश्वास और आस्था रखना अनिवार्य है, तथा ईमान (विश्वास) के छह स्तंभों में से शेष और अन्य परोक्षीय बातों, तथा उस आस्था के ख़िलाफ़ और विपरीत बातें जिनसे सावधान रहना चाहिए।
हदीस और उसके विज्ञान
इसमें उन विषयों पर आधारित प्रश्नों को प्रस्तुत किया गया है जो पैगंबर सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के कथनों और कार्यों से संबंधित हैं, उसके साथ ही हदीस के कुछ अर्थों का स्पष्टीकरण किया गया है और हदीस (सनद व मतन) की सहीह और ज़ईफ़ होने के एतिबार से स्थिति और इसके जानने के नियमों का उल्लेख किया गया है।
कुर्आन और उसके विज्ञान
इसमें उन विषयों पर आधारित प्रश्नों को प्रस्तुत किया गया है जो क़ुरआन करीम से संबंधित हैं, जैसेकि उसका अवतरण, उसकी तज्वीद (शुद्धोच्चारण), उसकी आयतों की व्याख्या, उसके चमत्कार, क़ुरआन तथा उसकी सूरतों और आयतों की विशेषता, मुसहफ़ के अहकाम और उसका रस्मुल-खत (लिपि) इत्यादि।
पारिवारिक शास्त्र
इसमें उन विषयों पर आधारित प्रश्नों को प्रस्तुत किया गया है जो मुस्लिम परिवार से संबंधित हैं, जैसे मंगनी के द्वारा उसका आरंभ, निकाह और उसकी शर्तें, वैवाहिक अधिकार जैसे खर्च और अच्छी संगति, इसी तरह पति-पत्नी की जुदाई पर निष्कर्षित होने वाले परिणाम जैसे जैसे बच्चों का पालन-पोषण और इद्दत आदि, साथ ही अमान्य विवाहों का भी उल्लेख किया गया है।
फिक़्ह (इसलामी शास्त्र) और उसके सिद्धांत
इसमें उन विषयों पर आधारित प्रश्नों को प्रस्तुत किया गया है जिनका संबंध उन चीज़ों से है जिन्हें मुसलमानों को करना या छोड़ देना चाहिए, तथा इबादतों, लेनदेन, रीति-रिवाज, पोशाक, भोजन, चिकित्सा और दवा-उपचार आदि से संबंधित जिन बातों से एक मुसलमान अज्ञान नहीं रह सकता, इसी तरह शरीयत के ग्रंथों से फिक़्ही अहकाम को ग्रहण करने के नियमों से संबंधित विषय।
शिष्टाचार, नैतिकता और हृदय विनम्र करने वाले तत्व
इसमें उन विषयों पर आधारित प्रश्नों को प्रस्तुत किया गया है जिनका संबंध उन अच्छे चरित्र और गुणों से है जिनसे एक मुसलमान को अपने सामान्य मामलों (खाने, पीने, नींद इत्यादि) में सुसज्जित होना चाहिए, साथ ही प्रशंसित नैतिकता जिनसे एक मुसलमान विभूषित होता है तथा निन्दित नैतिकता जिनसे वह लोगों से मामला करते समय उपेक्षा करता है। इसके साथ ही दिल का सुधार करने और उसे अल्लाह सर्वशक्तिमान और आख़िरत के घर (परलोक) से जोड़ने के तरीक़ों का भी उल्लेख है।
ज्ञान और धर्म-प्रचार
इसमें इस्लामी ज्ञान प्राप्त करने, उसके शिष्टाचार और उसे प्राप्त करने में सहायक कारणों, विभिन्न विज्ञानों के बारे में इस्लाम के दृष्टिकोण, इस्लाम को फैलाने के तरीक़े और सामान्य जन को उसका प्रचार करने से संबंधित विषयों पर आधारित प्रश्नों को प्रस्तुत किया गया है।
सामाजिक और मनोवैज्ञानिक समस्यायें
इसमें उन विषयों पर आधारित प्रश्नों को प्रस्तुत किया गया है जिनका संबंध मानसिक बीमारियों जैसे दुर्भावना, भय, नर्वस ब्रेकडाउन, आत्महत्या और अन्य पारिवारिक समस्याओं के उपचारों से है, साथ ही साथ सामाजिक संबंधों में मुसलमान पुरूष व स्त्री को पेश आनेवाली सबसे प्रमुख समस्याओं के उत्तरों का वर्णन है।
इतिहास और जीवनी
इसमें उन विषयों पर आधारित प्रश्नों को प्रस्तुत किया गया है जिनका संबंध सृष्टि के आरंभ, प्राणियों की उत्पत्ति और अतीत की घटनाओं, पैगंबर सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के जीवन, आपके दृष्टिकोण व रवैये, लोगों के साथ आपके अच्छा व्यवहार, तथा लोगों, समुदायों और स्थानों के गुणों से है।
शिक्षा
इसमें उन विषयों पर आधारित प्रश्नों को प्रस्तुत किया गया है जिनका संबंध आत्म प्रशिक्षण, स्वयं को ऊपर उठाने और उसे पूर्णता के रास्ते की ओर बढ़ाने के सर्वोत्तम तरीकों की पहचान कराने से संबंधित विषयों, साथ ही बच्चों के देखभाल करने और उन्हें घेरे हुए खतरों से बचाने के सर्वोत्तम तरीकों और विधियों का वर्णन करने से संबंधित मुद्दों से है।
इस्लामी राजनीति
इसमें उन विषयों पर आधारित प्रश्नों को प्रस्तुत किया गया है जिनका संबंध इस्लामी उम्मत (राष्ट्र) के हित का ख्याल रखने और उसके मामलों के प्रबंधन से संबंधित मुद्दों से है, चाहे वह आंतरिक मामलों में या देशों के बीच बाहरी संबंधों में हो, जबकि ये लब इस्लामी क़ानून के प्रयोजनों के अनुसार होना चाहिए।