अगर कोर्ट द्वारा पति को एक आधिकारिक फॉर्म (प्रपत्र) दिया गया, जिसमें लिखा हुआ था कि “मैंने अपनी पत्नी को तलाक़ दिया”, तो पति ने उसपर हस्ताक्षर कर दिया। क्या इसे तलाक़ माना जाएगाॽ
0 / 0
1,55623/02/2023
क्या तलाक़ के कागज़ पर हस्ताक्षर करना तलाक़ माना जाएगाॽ
प्रश्न: 9593
उत्तर का पाठ
अल्लाह की हमद, और रसूल अल्लाह और उनके परिवार पर सलाम और बरकत हो।
हाँ, अगर फॉर्म पर पत्नी का नाम लिखा है, तो यह तलाक़ है।
स्रोत:
शैख़ इब्न जिबरीन