0 / 0

साल के दौरान अर्जित किए गए नये माल की ज़कात का हुक्म

प्रश्न: 753

अगर किसी आदमी के पास साल के शुरू में जकात के निसाब से $ 10,000 अधिक पैसा है, और वर्ष के अंत में उसके पास 5000 डॉलर अतिरिक्त आ गए, अर्थात उसके पास कुल $ 15,000 हो गए। यह $ 5,000 साल की शुरुआत में उसकी संपत्ति में नहीं था। तो क्या जकात केवल $ 10,000  का निकाला जाएगा या $ 15000 का? यह मैं स्पष्टीकरण चाहता हूँ।

उत्तर का पाठ

हर प्रकार की प्रशंसा एवं गुणगान केवल अल्लाह के लिए योग्य है, तथा दुरूद व सलाम की वर्षा हो अल्लाह के रसूल पर। इसके बाद :

ज़कात केवल उसी राशि में अनिवार्य है जिस पर एक साल बीत गया हो और वह दस हजार डॉलर है, सिवाय इसके कि यदि वह अतिरिक्त राशि जो कि पाँच हजार डॉलर है, मूल राशि का लाभ और उसका उत्पादन हो, तो उस समय उसका साल उसकी मूल राशि का साल होगा। अतः पूरे पंद्रह हजार में जकात अनिवार्य होगी।

इस्लाम प्रश्न और उत्तर

स्रोत

शैख मुहम्मद सालेह अल-मुनज्जिद

at email

डाक सेवा की सदस्यता लें

साइट की नवीन समाचार और आवधिक अपडेट प्राप्त करने के लिए मेलिंग सूची में शामिल हों

phone

इस्लाम प्रश्न और उत्तर एप्लिकेशन

सामग्री का तेज एवं इंटरनेट के बिना ब्राउज़ करने की क्षमता

download iosdownload android