क्या यह सच है कि फ़रिश्ते महिलाओं के ज़िक्र की सभाओं में उपस्थित नहीं होते हैं, यदि महिलाएँ अपने बालों को खोले रखती हैं (अर्थात् वे हिजाब नहीं पहनती हैं)?
0 / 0
90024/01/2023
क्या फ़रिश्ते महिलाओं के ज़िक्र की सभाओं में उपस्थित होते हैं यदि वे नंगे सिर होती हैंॽ
प्रश्न: 126941
उत्तर का पाठ
अल्लाह की हमद, और रसूल अल्लाह और उनके परिवार पर सलाम और बरकत हो।
“मैं इसका कोई आधार नहीं जानता। वे क़ुरआन का पाठ कर सकती हैं और अल्लाह का ज़िक्र कर सकती हैं, भले ही वे अपने सिर खोले हुए हों, यदि उनके पास कोई पराया (गैर-महरम) आदमी मौजूद नहीं है। तथा यह फ़रिश्तों को प्रवेश करने से नहीं रोकता है। और अल्लाह ही सामर्थ्य प्रदान करने वाला है।” उद्धरण समाप्त हुआ।
“मजमूओ फ़तावा इब्न बाज़” (24/85).
स्रोत:
साइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर