क्या उसके ऊपर उन दिनों की क़ज़ा करना अनिवार्य है जो इस्लाम स्वीकार करने से पहले बीत चुके हैंॽ
0 / 0
2,59517/04/2018
क्या उसपर उसके इस्लाम स्वीकार करने से पहले बीते हुए रमज़ान की क़ज़ा करना अनिवार्य हैॽ
प्रश्न: 112104
उत्तर का पाठ
अल्लाह की हमद, और रसूल अल्लाह और उनके परिवार पर सलाम और बरकत हो।
''उसके ऊपर उन दिनों की क़ज़ा करना अनिवार्य नहीं है जो उसके इस्लाम स्वीकार करने से पहले बीत चुके थे, क्योंकि उस समय वह रोज़ा रखने के आदेश का संबोधित नहीं था। अतः वह उन लोगों में से नहीं था जो रोज़ा रखने के वाध्य थे कि उस पर सकी क़ज़ा करना अनिवार्य हो।'' समाप्त हुआ।
फज़ीलतुश्शैख इब्न उसैमीन रहिमहुल्लाह
‘‘अल-इजाबात अला अस्इला-तिल जालियात’’ (1/8).
स्रोत:
साइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर